Advertisement Section

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को थत्यूड़ जौनपुर में खुशी स्वायत सहकारिता समूह के ऑर्गेनिक आउटलेट का शुभारंभ किया

Read Time:2 Minute, 16 Second

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को थत्यूड़ जौनपुर में खुशी स्वायत सहकारिता समूह के ऑर्गेनिक आउटलेट का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उत्पादों का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं को उत्पादन बढ़ाने को कहा गया। समूह की महिलाओं द्वारा साबुन बनाने की मशीन की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को साबुन बनाने के तरीके सिखाने हेतु ट्रेनिंग विजिट करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए।
इस मौके पर समूह की अध्यक्ष सोबना देवी ने बताया कि खुशी स्वायत सहकारिता समूह में 05 ग्राम संगठनों की 265 महिलाएं जुड़ी हैं तथा 35 समूह काम कर रहे हैं। बताया कि कृषि विभाग द्वारा उन्हें प्रोसेसिंग यूनिट दी गई। 03 समूह में फार्म मशीनरी बैंक वितरण किया गया है। समूह द्वारा स्थानीय फसल उत्पादन, रिंगाल की टोकरी बनाना, स्थानीय फसल उत्पाद को प्रसंस्करण कर जैविक आउटलेट के माध्यम से बिक्री कर रहे हैं। समूह द्वारा इस वर्ष 66 कुंतल मंडुवा सहकारिता को बेच कर 02 लाख 53 लाख की आमदनी की गई। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार द्वारा भी ऑर्गेनिक आउट लेट का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाष भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, समूह से पुनीता देवी, ममता देवी एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कीर्तिनगर थाने का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
Next post केंद्र से उत्तराखंड को सौगात के रूप में मिले 3 एसटी छात्रावास