विकासनगर। कांग्रेस की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कांग्रेस के डाकपत्थर अध्यक्ष पद पर पुराने कांग्रेसी सुरेंद्र शर्मा को नियुक्त किया। श्रीमती अग्रवाल ने आशा जताई कि सुरेंद्र शर्मा कांग्रेस के संगठन को डाकपत्थर में मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और संगठन के प्रदेश, जिला व ब्लॉक शहर स्तर के कार्यक्रमों में अपनी और अपनी टीम की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
सुरेंद्र शर्मा को अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरंकार शर्मा, डीके बनर्जी, नफीस टेलर, राधेश्याम शेखावत, जमील हैदर, गुरुदयाल , हसन दीन, संजीव भटनागर, फरजाना , भूरा, संदीप भटनागर कांता देवी, लीला थापा, दलीप सिंह, रेशम थापा आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल का आभार जताया।