Advertisement Section

डीएम सोनिका ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के दिए हैं निर्देश

Read Time:4 Minute, 36 Second

 

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज, एवं जनपद में पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल की समस्या की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर एवं सोशल मीडिया पर प्राप्त 50 शिकायत में से 30 का निस्तारण कर लिया गया है, तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है। लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की इस पहल को सराहा जा रहा है। पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाईपलाइन लीकेज या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नं0 18001802525, 18001804109 पर कॉल की जा सकती है।
पेयजल की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जाखन मोहन बस्ती में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नगर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि मोहन बस्ती भागीरथीपुरम ओवरहेड टैंक से जिला पूर्ति होने वाले क्षेत्रों के अंतिम छोर पर होने के कारण लो प्रेशर वॉटर सप्लाई हो रही है। जिसे हेतु जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि  कि मोहन बस्ती  हेतु मुख्य मार्ग से मोहन बस्ती तक एक नयी 100 मी० 63 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप बिछा कर जल संयोजन वितरित किए जाने की आवश्यकता है, अवगत कराया गया कि 63 उउ पाइप की मांग कर दी गई है, जिसका कार्य कल पूर्ण कर दिया जाएगा। वहीं पेयजल की बर्बादी पर आज अलग अलग क्षेत्रों में 10 से अधिक  नोटिस जारी किए गए हैं। देहरादून 06 मई जिलाधिकारी सोनिका द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज, एवं जनपद में पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल की समस्या की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर एवं सोशल मीडिया पर प्राप्त 50 शिकायत में से 30 का निस्तारण कर लिया गया है, तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है, लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की इस पहल को सराहा जा रहा है।
पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाईपलाइन लीकेज या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नं0 18001802525, 18001804109 पर कॉल की जा सकती है। पेयजल की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जाखन मोहन बस्ती में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नगर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि मोहन बस्ती भागीरथीपुरम ओवरहेड टैंक से जिला पूर्ति होने वाले क्षेत्रों के अंतिम छोर पर होने के कारण लो प्रेशर वॉटर सप्लाई हो रही है। जिसे हेतु जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि  कि मोहन बस्ती  हेतु मुख्य मार्ग से मोहन बस्ती तक एक नयी 100 मी० 63 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप बिछा कर जल संयोजन वितरित किए जाने की आवश्यकता है, अवगत कराया गया कि 63 उउ पाइप की मांग कर दी गई है, जिसका कार्य कल पूर्ण कर दिया जाएगा। वहीं पेयजल  की बर्बादी पर आज अलग अलग क्षेत्रों में 10 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने दी आम जनता को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह, नियमित रूप से खुद को रखें हाइड्रेट
Next post पौड़ी में डोभ श्रीकोट क्षेत्र में जंगलों में लगी आग को बुझाने में ली गई एयर फोर्स की मदद