Advertisement Section

डीएम टिहरी ने जारी किये आदेश

Read Time:5 Minute, 39 Second

नैनबाग : टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के जिला पंचायत वार्ड -15 विष्टोसी का निर्वाचन रद्द और दुबारे से होंगे इलेक्शन, मयूर दीक्षित डीएम टिहरी ने आदेश जारी किये और पंचायती राज को चिट्टी लिखकर निर्वाचन रद्द और दुबारे से इलेक्शन करवाने के बाबत सुचित किया।

निदेशालय पंचायतीराज, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक 817 / पं0-3 / निर्वा0 / 2023-24, दिनांक 01.07. 2023, जो कि सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड निर्वाचन भवन, लाडपुर, रिंग रोड, देहरादून को सम्बोधित है, में उल्लिखित है कि वार्ड संख्या-15, बिष्ठौंसी सदस्य जिला पंचायत, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के पद हेतु  देवेन्द्र सिंह पंवार का नामांकन पर दिनांक 27.09.2019 को निरस्त कर अमेन्द्र बिष्ट  का निर्विरोध निर्वाचित किये जाने सम्बन्धी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश के विरूद्ध देवेन्द्र सिंह पंवार, निवासी ग्राम बाण्डासारी, पो० पन्तवाडी, नैनबाग, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल द्वारा  जिला न्यायालय में चुनाव याचिका संख्या – 02 /2000 देवेन्द्र सिंह पंवार वनाग उत्तराखण्ड सरकार व अन्य योजित की गयी।

इसी क्रम में जिला न्यायाधीश, टिहरी गढ़वाल के आदेश दिनांक 08.12.2022 द्वारा दिनांक 27.09.2019 को वार्ड संख्या-15, बिष्ठाँसी सदस्य जिला पंचायत विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के याची ( देवेन्द्र सिंह पंवार) के नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किये जाने का रिटर्निंग ऑफिसर का आदेश निरस्त किया गया, तथा उक्त वार्ड संख्या- 15 बिष्ठाँसी, सदस्य जिला पंचायत विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के सदस्य पद पर अमेन्द्र बिष्ट  के निर्विरोध निर्वाचित होने के आदेश को निरस्त किया गया है। साथ ही वार्ड संख्या- 15, विष्ठाँसी सदस्य जिला पंचायत, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल का पद रिक्त घोषित कर विधि अनुसार पुनः निर्वाचन कराये जाने का आदेश पारित किया गया है। अमेन्द्र बिष्ट वार्ड संख्या-15, बिष्ठाँसी सदस्य जिला पंचायत, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के निर्विरोध निर्वाचन के आदेश को निरस्त किये जाने के मा० जिला न्यायाधीश के आदेश दिनांक 08.12.2022 की तिथि से श्री अमेन्द्र बिष्ट वार्ड संख्या-15, बिष्ठाँसी सदस्य जिला पंचायत, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत सदस्य नहीं रह गये हैं।

इस प्रकार यह पद रिक्त हो गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि अमेन्द्र बिष्ट द्वारा उक्त आदेश के विरूद्ध उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल में 458 / 2022 (ए0ओ0) अमेन्द्र बिष्ट बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य वाद दायर की गयी है।  उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2023 को उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है, किन्तु अतिथि तक कोई अन्तरिम राहत प्रदान नहीं की गयी है, जिसके फलस्वरूप वार्ड संख्या-15, विष्ठोंसी सदस्य जिला पंचायत, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के सदस्य जिला पंचायत के पद रिक्त होने पर पुनः निर्वाचन के सम्बन्ध में विधि अनुसार निर्वाचन हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। जिला न्यायाधीश, टिहरी गढ़वाल के आदेश दिनांक 08.12.2022 एवं निदेशालय, पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक 817 दिनांक 01.07.2023 में दिये गये निर्देशों के क्रम में वार्ड संख्या-15, विष्ठाँसी सदस्य जिला पंचायत, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के सदस्य जिला पंचायत के पद को रिक्त घोषित करते हुये उक्त में पुनः निर्वाचन किये जाने की अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देश के लोकतंत्र और संविधान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेग
Next post आपदा मोचन निधि के तहत उत्तराखण्ड को ₹413.20 करोड़ की धनराशि