Advertisement Section

बहुउद्देशीय शिविर में डोईवाला विधायक #बृजभूषण गैरोला ने गिनाईं एक वर्ष की उपलब्धियां

Read Time:3 Minute, 24 Second

डोईवाला। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है, जिसके अन्तर्गत एक साल बेमिशाल कार्यक्रम के तत्वाधान में विधानसभा डोईवाला में विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 से अधिक विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए तथा विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी एवं सामग्री उपस्थित लोगों को दी गई। कार्यक्रम में सफल किसानों, उद्यान पतियों, मत्स्य पालको तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं सामग्री आदि वितरित की गई। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक डोईवाला द्वारा सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा विधानसभा डोईवाला में किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में महिला मंगल दल बड़ोवाला जोलीग्रान्ट की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा 26 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई जिन्हें संबंधित विभागों को निरीक्षण एवं सत्यापन के उपरांत निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्तुतिकरण मंच से किया गया तथा लाभार्थियों को चेक तथा सामग्री आदि वितरित की गई। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले किसानों, उद्यान पतियों आदि को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, तहसीलदार डोईवाला मोहम्मद शादाब, अपर खंड विकास अधिकारी डोईवाला कुंवर सहित अनेक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने किया सम्मानित
Next post हरिद्वार से करेंगे 670 एमपैक्सों के कम्प्युटरीकरण का शुभारम्भ