Read Time:1 Minute, 12 Second
देहरादून। शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों को सचिव बना दिया है। उन्हें 15 साल की सेवा पूरी करने पर सुपर टाइम स्केल से दिया गया है। सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। तरक्की प्राप्त करने वाले सभी आईएएस अधिकारी 2007 बैच के हैं।
इनमें दीपक रावत, वी. षणमुगम, डा. आर राजेश कुमार, डॉ. नीरज खैरवाल, विनय शंकर पांडेय, दीपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र नारायण पांडेय व विनोद कुमार सुमन शामिल हैं। आईएएस दीपक रावत कुमाऊं मंडल के आयुक्त हैं, जबकि डा. आर राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, दीपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र नारायण पांडेय प्रभारी सचिव पद पर हैं। विनय शंकर पांडेय और डॉ. नीरज खैरवाल वर्तमान में जिलाधिकारी पद पर हैं।
0
0