Read Time:1 Minute, 18 Second

ऋषिकेश। अपने परिवार के साथ #राजस्थान से ऋषिकेश घूमने आए एक बुजुर्ग रविवार सुबह परमार्थ निकेतन घाट पर नहाते वक्त अचानक डूब गए। सूचना पर बुजुर्ग की तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अभी तक बुुजुर्ग का कुछ पता नही चल पाया था।
#थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि हंसराज खुराना (80 वर्ष) निवासी आदर्श नगर, जयपुर राजस्थान अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। रविवार की सुबह करीब 7 बजे परमार्थ निकेतन आश्रम से गंगा स्नान हेतु परमार्थ घाट पर गए थे। जिनके कपड़े चप्पल आदि गंगा घाट पर मिले हैं।उनके गंगा नदी में डूबने की आशंका है। थाना पुलिस ,जल पुलिस , गोताखोर, एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा नदी में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक बुजुर्ग का कुछ पता नही चल पाया है।