Read Time:1 Minute, 11 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
पैठाणी, देव कृष्ण थपलियाल। चर्चित यूकेएसएसएससी विवाद में राज्य के तीन पूर्व वरिष्ठ अफसरों को जेल भेजकर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें एक नजीर पेश की है। जिसकी बेलाग तारीफ की जानीं चाहिए, इस फैसले नें जहॉ भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों में खौफ पैदा किया, वही आम मेहनतकश युवाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है। पिछले कई दिनों से राज्य में नौकरियों के नाम पर जिस प्रकार के भ्रष्टाचार का जलजला सडकों में बिखरा दिखाई दिया, उससे आम नौजवान का हताश-परेशान होंना स्वाभाविक है, पहाडी राज्य का प्रत्येक अभिवाहक इस कृत्य से इतना आहत हुआ कि वह अपनें आप को बेसहारा और ठगा हुआ महसूस करनें लगा है ?
0
0