देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में आयोजित विदाई कार्यक्रम में शंकर दत्त लोहानी, सहायक निदेशक की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति दी गईं। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह श्री लोहानी को भेंट किया।
महानिदेशक श्री तिवारी ने कहा कि किसी भी कार्मिक द्वारा 40 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विभाग का दायित्व होना चाहिए कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक को उसके भी देयक सेवानिवृत्ति के समय पर ही मिल जाय। इस अवसर पर आशीष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शंकर दत्त लोहानी, सहायक निदेशक सरल स्वभाव के व्यक्ति रहे है। उनकी कार्यशैली अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरणादायक रही है। डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को श्री लोहानी की कार्यशैली से प्रेरित होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रामपाल सिंह रावत व्यवस्थाधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष उत्तराखंड कर्मचारी संघ भुवन चन्द्र जोशी, महामंत्री सुरेश चंद्र भट्ट, पूर्व महामंत्री के.एस. पंवार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा, चन्द्र सिंह तोमर, सुरेंद्र बिष्ट सहित अन्य अधिकारी एव कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सेवानिवृत्ति पर सहायक निदेशक सूचना लोहानी को दी गई विदाई, डीजी ने किया सम्मानित
Read Time:2 Minute, 9 Second