Read Time:1 Minute, 27 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तराखंड। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज कल दिल्ली दौरे पर हैं. आज दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीएम नरेंद्र मोदी से अचानक हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. दिल्ली से लेकर देहरादून तक कयासों का बाजर गर्म हो गया है. इससे पहले कल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की एक घंटे तक बातचीत चली थी. इस दौरान प्रदेश के समसामयिक और ज्वलंत विषयों पर चर्चा हुई.जेपी नड्डा से मिलने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे थे.जहां उन्होंने पार्टी और संगठन के दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की.
0
0