देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रामनगर में शुरू हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर बयान जारी करते हुए विभिन्न देशों व शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधियों का देवभूमि पहुंचने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को इसके सफल आयोजन की शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई कि यह स्वर्णिम अवसर विश्व फलक में उत्तराखंड को नई पहचान देने वाला साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा, राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन एवं जैव विविधता से पूरे विश्व को परिचित कराने का लाभ हमें मिलना तय है, साथ ही स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान इस आयोजन से मिलने जा रही है।
उन्होंने कहा, पूर्व में राज्य को जी-20 की दो बैठकें मिली थी लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों और उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष लगाव के चलते हमे तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर मिला। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि राज्य की धामी सरकार भी इस अवसर के सदुपयोग करने में कोई कमी नही छोड़ी है। सम्मेलन को लेकर गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेजबानी मिलने के बाद से निरंतर बैठकों और तैयारियों के माध्यम से चाकचैबंद व्यवस्थाएं की गयी। साथ ही आयोजन के लिए बकायदा बजट में 100 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान भी किया गया। श्री भट्ट ने कहा, इन बैठकों में होने मंथन से सम्पूर्ण विश्व के लिए पर्यावरण, वित्त और जीवन को लेकर त्वरित समावेशी लचीला विकास, तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और विकास में महिलाओं की अधिक भागीदारी जैसे तमाम विषयों को लेकर ठोस व दीर्घकालीन बनेंगी। उन्होंने जी 20 के सदस्य देशों समेत संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व व्यापार संगठन जैसे अनेकों शीर्ष संगठनों एवं मित्र देशों के तमाम प्रतिनिधियों के देवभूमि की पावन धरा पर आने के लिए भी आभार व्यक्त किया है।
जी-20 सम्मेलन विश्व फलक में उत्तराखंड को नई पहचान देने वाला साबित होगाः भट्ट
Read Time:3 Minute, 6 Second