Advertisement Section

10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया

Read Time:2 Minute, 8 Second

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की ओर से भविष्य ज्योति सम्मान समारोह 2024 का आयोजन ब्रिगेडियर गंभीर सिंह प्रेक्षागृह (आडीटोरियम) सर्वे ऑफ इंडिया, हाथी भड़कला, देहरादून में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल थे। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इसी क्रम में सीबीएससी हाईस्कूल की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत प्राप्त करने वाली स्कॉलर होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जाखन,देहरादून की छात्रा नंदिनी को भी उनके कर कमलों से मेडल एवं भविष्य ज्योति सम्मान प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी कि जिन माता-पिता और अभिभावकों ने अपने सुख सुविधाओं में कटौती कर अपने बच्चों को निरन्तर आगे बढ़ाने की चाहत रखी, लगातार उनके साथ ढाल बनकर खड़े रहे, उनके इस लक्ष्य को प्राप्त करने में हर सम्भव मदद करी तो उन सभी छात्र-छात्राओं को भी अपने माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए और निरन्तर अनुशासित ढंग से आगे बढ़ते रहना चाहिए। सभी छात्र-छात्रों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विभागीय मंत्री डा. रावत ने दी बधाई, कहा सरकार का एतिहासिक निर्णय
Next post जमरानी बांध परियोजना का सचिव सिंचाई ने किया स्थलीय निरीक्षण