Advertisement Section

मानवाधिकार संगठन ने बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की, कक्षाओं में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया

Read Time:2 Minute, 30 Second

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा श्रीदेव सुमन नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संचित जैन रहे। इस अवसर पर संचित जैन ने सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की, और कहां कि मैं संगठन द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना करता हूं जो ऐसे कार्य कर रही है जो वास्तव में सराहनीय हैं।
संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि हम हमेशा बच्चों के मानसिक शारीरिक बौद्धिक विकास के लिए कार्य करते रहते हैं इसके अंतर्गत समय-समय पर छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री ड्रेस जूते जुराब ट्रैक सूट खेल सामग्री उपलब्ध करते हैं बच्चों का उत्साहवर्धन समय-समय पर करते रहते हैं जिससे उनका संपूर्ण विकास हो। प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर और साक्षरता अभियान पर लगभग 9 साल से सक्रिय रूप से निरंतर कार्य किए जा रहे हैं जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलने से उनका भविष्य उज्जवल हुआ है। इस अवसर पर चैथी कक्षा में समीर रिचा तुलसी प्रथम द्वितीय तृतीय आए कक्षा तृतीय में सोनू आशीष युवराज प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा दो खुशी श्रद्धा महिमा कक्षा एक परिधि हिमानी प्रथम त्रिदेव द्वितीय सोनम तृतीय आए छात्र छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरिओम ओमी, एसपी सिंह, अब्दुल वाजिद, माधवी शर्मा प्रधानाध्यापिका एवं अन्य शिक्षिकाएं भोजन माता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विभिन्न स्कूलों में उपस्थित रहेंगे सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि
Next post त्यूनी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो व पटवारी निलंबित