Advertisement Section

नरेंद्रनगर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मताधिकार को लेकर किया गया प्रेरित

Read Time:1 Minute, 58 Second

 

नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में स्वीप एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जागो मतदाता जागो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नरेंद्रनगर विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ राजपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को मत का आवश्यक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ उमेश चंद्र मठाणी ने छात्र-छात्राओं को ईवीएम मशीन के बारे में विस्तार से समझाया।
इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ सोनी तिलारा ने जिन छात्र छात्राओं के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं उनका वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति की संयोजिका डॉ नताशा ने प्राचार्य एवं विभाग प्रभारी के माध्यम से छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को कहा उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आपको छात्रवृत्ति दी जा रही है तो आपका कर्तव्य बनता है कि आप निरंतर कक्षा में उपस्थित रहे। अन्य छात्रों को भी कक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्वीप के समन्वयक डॉ विक्रम बड़थ्वाल, बी एन कोठियाल एवं समस्त विभाग प्रभारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए कोहिमा, नागालैंड के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल से भेंट की।
Next post नाबार्ड से स्वीकृति लेकर जल्द टेण्डर की प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए