विकासनगर। उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने नगर पालिका विकासनगर पर इस भयंकर शीतलहर में भी असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता भास्कर चुग ने कहा कि बार-बार पालिका प्रशासन से मांग किए जाने और प्रदेश सरकार को शिकायत किए जाने के बाद नगर पालिका ने अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन अब अलाव के नाम पर नगर पालिका मात्र खानापूर्ति कर रही है। टेंपरेचर 7 डिग्री से भी नीचे पहुंच रहा है, भयंकर शीत लहर चल रही है, लेकिन बस स्टैंड पर अलाव के नाम पर शाम को 6 बजे मात्र आठ दस किलो लकड़ी का अलाव जलाया जा रहा है।
उन्होंने प्रश्न उठाया कि इतनी थोड़ी सी लकड़ी का अलाव जलाने से क्या पूरी रात आग के सहारे कोई व्यक्ति खुद को जीवित रखने में समर्थ हो सकता है? मात्र कुछ घंटों में यह अलाव शांत हो जाता है, और उसके बाद बाजार में रात को जनता की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों, चौकीदारों, सफाई कर्मियों सहित बेघर लोगों, भीख मांगकर गुजारा करने वालों, निर्धन मुसाफिरों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होती, और यह स्थिति बहुत अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगरपालिका जनता के लिए अलाव तक की ढंग की व्यवस्था करने में असफल सिद्ध हो रही है।
अलाव जलाने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही नगर पालिका
Read Time:1 Minute, 54 Second