Advertisement Section

ईएमआरएस सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे दिन देखा गया भारत की विविध जनजातीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन

Read Time:6 Minute, 14 Second

देहरादून। ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के चतुर्थ संस्करण के दूसरे दिन दर्शकों को अपार प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता देखने को मिली। देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रहे इस उत्सव में पूरे भारत के 22 राज्यों से 2200 से अधिक छात्र अपने कौशल का प्रदर्शन करने और आदिवासी समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बखूबी दर्शाने के लिए एकत्र हुए हैं। उत्सव के दूसरे दिन, मौजूद छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें सोलो और ग्रुप सिंगिंग, अंग्रेजी और हिंदी वाद-विवाद, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, अंग्रेजी कविता, काव्य पाठ और संस्कृत श्लोक पाठ, नाटक, 2 डी और 3 डी दृश्य कला, स्वदेशी खिलौने और खेल शामिल रहे। छात्रों के साथ साथ, उत्सव में शिक्षकों ने भी अर्ध शास्त्रीय और शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में लोक गायिका माया उपाध्याय की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
यह उल्लेखनीय कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय व नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) और राज्य एकलव्य विद्यालय संगठन समिति (ईवीएसएस) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्सव के पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं व स्कूलों में इंग्लिश एलोक्यूशन जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश से चित्रांशी अलावा, इंग्लिश एलोक्यूशन सीनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश से अपेक्षा चोबा, हिंदी एलोक्युशन जूनियर वर्ग में तेलंगाना से जे आकाश, हिंदी एलोक्युशन सीनियर वर्ग में उत्तराखंड से वंशिका शर्मा, इंग्लिश एक्सटेम्पोर सीनियर वर्ग में सिक्किम से सांगे नोरबू भूटिया, हिंदी एक्सटेम्पोर सीनियर वर्ग में राजस्थान से स्नेहा मीना, ग्रुप डांस में ईएमआरएस कालसी उत्तराखंड, इंग्लिश स्पेल बी सीनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश से अपेक्षा चोबा और रिद्धि प्रधा, इंग्लिश स्टोरी टेलिंग जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र से श्रुति प्रशांत खैरनार, हिंदी स्टोरी टेलिंग जूनियर वर्ग में झारखंड से सोनारी बानरा, इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग सीनियर वर्ग में सिक्किम के पवन कुमार लिंबू, हिंदी क्रिएटिव राइटिंग सीनियर वर्ग में गुजरात से राजूभाई जंगलियाभाई दुभील, क्लासिकल सोलो डांस सीनियर महिला वर्ग में कर्नाटक से महादेवी, फोक सोलो डांस सीनियर महिला वर्ग में कर्नाटक की लक्ष्मी पुंजग, क्लासिकल सोलो डांस सीनियर पुरुष वर्ग में झारखंड से सुरेंद्र मार्डी, और फोक सोलो डांस सीनियर पुरुष वर्ग में कर्नाटक सेसीनियर सुनय तंगाली शामिल रहे।
6 अक्टूबर तक चलने वाला ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव का चतुर्थ संस्करण भारत में आदिवासी संस्कृतियों की विविधता और समृद्धि का जश्न मनाते हुए युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का एक अनूठा मंच है। यह उत्सव न केवल कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करता है बल्कि प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रशंसा को भी बढ़ावा देता है। उत्सव के बारे में बोलते हुए, निदेशक, जनजातीय कल्याण उत्तराखंड, संजय सिंह टोलिया ने कहा, ष्ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव अविश्वसनीय प्रतिभाओं और सांस्कृतिक संपदा का एक प्रमाण है जिसे हमारे आदिवासी समुदाय खूबसूरती से प्रदर्शित करते हैं। देश भर से इन युवा प्रतिभाओं को देहरादून शहर में विभिन्न प्रदर्शनों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी संस्कृतियों और परंपराओं को साझा करते हुए देखना बेहद खुशी की बात है। यह आयोजन विविधता में एकता का उदाहरण है जो हमारे देश को परिभाषित करता है। फेस्ट के दौरान राज्य समन्वयक ईवीएसएसध्जनजातीय कल्याण राजीव कुमार सोलंकी, अपर निदेशक योगेन्द्र रावत, अपर सचिव समाज कल्याण ओमकार सिंह, एनईएसटीएस आयुक्त बीसी रतूड़ी, सहायक आयुक्त गौरव शर्मा और एसएन गुज्जर भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कर्मकार कल्याण बोर्ड के 150 करोड़ की खरीद व स्किल करने का भी है महाघोटाला
Next post तय समय पर निस्तारण न करने तथा अनावश्यक आपत्तियां लगाने वाले कार्मिकों के वेतन भी रोकने का सरकार बना रही मन