श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तराखंड। उत्तराखंड से आज की सवसे बड़ी खबर भर्ती घोटाले के बाद अब कांग्रेस ने विधानसभा मे हुई भर्ती पर उठाया बड़ा सवाल, कहा मंत्री रेखा आर्य का PRO, बीजेपी के संगठन महामंत्री का PRO, पूर्व अध्यक्ष मदन कौशिक का PRO समेत सरकार के तमाम लोगो क़ो विधानसभा मे नौकरी लगा दी गई वो भी बैक डोर से उनके अनुसार इसकी भी जाँच होनी चाहिए
उनके अनुसार VDO की भर्ती जिस कंपनी द्वारा कराई गई और अब उसमे भर्ती घोटाला सामने आया हैं सूत्रों से यें जानकारी मिल रही हैं की विधानसभा मे हुई भर्तियों क़ो भी इसी कंपनी द्वारा कराया गया वो भी चुपचाप माना जा रहा हैं विधानसभा भर्ती मे भी जल्द बड़े खुलासे होंगे
वही कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार किया हैं उनके अनुसार हमारे यहाँ तो योग्यता पर ही नौकरी दी जाती हैं लेकिन कांग्रेस मे कैसे नौकरीया लगाई जाती हैं सब जानते हैं