श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तराखंड । कांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती घोटाले में जिस तरह सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया और सभी भर्ती घोटालों की जाँच कराने की माँग की ।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई संपन्न सभी भर्तियों और हाकम सिंह के साथ जितने भी बड़े चेहरे इसके पीछे है उनको गिरफ़्तार किया जाए और इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। माहरा ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द भर्ती घोटाले में पाए गए दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जब तक सभी भर्ती घोटालों का खुलासा नहीं होगा और हाकम सिंह तो छोटी मछली है उसके साथ इस पेपर लीक प्रकरण में जो लोग है जब तक उनका खुलासा नहीं होगा तो ये प्रकरण ऐसी चलता रहेगा ।प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरी जाँच हाकम सिंह पर ही केंद्रित कर दी गयी है ये कदापि उचित नहीं है।आयोग के जो अध्यक्ष है उनका भी तो कोई दायित्व है।उनसे भी बात होनी चाहिए कार्यवाही होनी चाहिए।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों से टी.एच.आर. का कार्य छीनकर माह अप्रैल 2021 में ई-टेंडरिंग के माध्यम से बडे ठेकेदारों को यह कार्य सौंपे जाने केलिए निविदायें जारी कर दी गई, जिसके विरूद्ध राज्य के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा आन्दोलन करने के साथ ही मा0 उच्च न्यायालय की शरण ली गई। 25 नवम्बर 2021 को मा0 उच्च न्यायालय द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के पक्ष में निर्णय देते हुए यथा स्थिति बनाये रखने के निर्देश दिये गये जिसके बाद विभाग द्वारा टी.एच.आर. का भुगतान रोक कर महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रताडित किया जा रहा है।