Advertisement Section

काशी सिंह ऐरी ने कहा की इंद्रमणि बडोनी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेना होगा।

Read Time:3 Minute, 33 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पहाड़ के गाँधी स्व0 इंद्रमणि बडोनी की 24वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयीद्य प्रातः 10 बजे घंटाघर स्तिथ बडोनी की प्रतिमा में दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी जी सहित समस्त उक्रांद परिवार द्वारा द्वश्रद्धांजलि दी गयी। तदउपरांत पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में श्रद्धांजलि देते हुए गोष्ठी  की गयी। गोष्ठी में श्री ऐरी ने बडोनी जी के संघर्षाे को याद किया, उन्होंने कहां कि बडोनी जी एक राजनेता के साथ साथ हमारे व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पथप्रदर्शक रहे।
उत्तराखंड आंदोलन का नेतृत्व करते हुए अहिंसक का राश्ता अपनायाद्य सरल स्वभाव के साथ एक अभिभावक की भूमिका बखूबी निभायी द्य उनके आदर्शाे के कारण उनको पहाड़ का गाँधी कहां गया था। हिंदुस्तान में तीन गाँधी हुए, एक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, खान अब्दुल गफ्फार खां सीमांत गाँधी तथा पहाड़ के गाँधी इंद्रमणि बडोनी रहे। तीन बार देव प्रयाग विधानसभा से विधायक चुने व उस दौरान से पहाड़ी जनपदों के विकास योजनाओं के लेकर सड़क से सदन तक अपनी आवाज को बुलंद रखा। उन्होंने कहां कि आज हमें संकल्प दिवस के रूप में जो अवधारना बडोनी जी ने राज्य के प्रपेक्ष ंव रखी थी वह अधूरा हैं उस संकल्प को हम अब एकजुट एकमुठ होकर चलना होगा द्य उन्होंने कहां कि ’स्वव बडोनी जी को उनके गांव ग्राम अखोड़ी में दल कि ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए दल का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता डॉ शक्ति शैल कपरूवाण, संजय डोभाल, केंद्रपाल तोपवाल, धर्मबीर गुसाईं सहित जनपद टिहरी की इकाई पहुंची हैं। आज दल के पूर्व केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वव हरीश पाठक के पीपलपाणी सस्कार उनके निवास रेसकोर्स में श्रद्धांजलि सभा करके याद किया गया। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी डी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी, एपी जुयाल किशन मेहता, सुनील ध्यानी, तेज सिंह कार्की, शांति भट्ट, बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, दीपक गैरोला, लताफत हुसैन, जब्बर सिंह पावेल, गीता बिष्ट, उत्तरा पंत बहुगुणा, डॉ पंकज पैनोली, शिव प्रसाद सेमवाल, विजेंद्र रावत, अनुपम खत्री, कमल पंत, अशोक नेगी, दीपक रावत, किरन रावत कश्यप, विपिन रावत राजेंद्र बिष्ट, प्रवीण रमोला आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है,मुख्यमंत्री उत्तराखंड।
Next post महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी पर कांग्रेस ने आयोजित किए चौपाल कार्यक्रम।