Advertisement Section

बारिश, ओलावृष्टि व आंधी से हुए नुकसान के संबंध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सीएम धामी को लिखा पत्र

Read Time:3 Minute, 17 Second

 

देहरादून। उत्तराखंड विधाननसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बारिश, ओलावृष्टि व आंधी से प्रदेश में किसानों व बागवानों को हुए नुकसान के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण पहाड़ से लेकर तराई और भावर तक तेज आंधी के साथ बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। किसानों-बागवानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। खड़ीफसलों पर भारी बारिश एवं ओलावृष्टि ने कहर ढहा दिया और खेतों में तैयार फसल उजड़ गई। फल व साग-सब्जी तहस-नहस हो चुकी है। एक कृषक पुरे वर्ष पर्यन्त चिंता और असुरक्षा के भाव में जीता हैं।कभी बारिश में तो कभी बारिश के अभाव में उसके आँखों के सामने नष्ट होती फसल के साथ उसके सपने चकनाचुर होने लगते हैं..कभी पालें से तो कभी अतिवृष्टि से३किसान चैन की नींद उसी दिन लेता है जब वो अपनी फसल को निकालकर घर में लें आता है३लेकिन अपना दुःख दर्द हर बार किसी को नहीं बताता३.बस अपना मन समझाने में लग जाता हैं।
आज सत्य ये है की आपदा में टूटी सिंचाई नहरें भी अब तक दुरुस्त नहीं हो सकीं। डीजल, पेट्रोल, कीटनाशक, खाद, बीज सब महंगा हो गया है। एक तरफ भारी बारिश की मार तो दूसरी ओर बाजारों में उपज का सही दाम नहीं मिल पाने से किसानों को पहले ही आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी लगातार किसान मौसम की मार झेलते आ रहे हैं। लेकिन कई सीजन से सरकार द्वारा उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। आलू उत्पादक किसानों को बीमा कम्पनीयां लगातार बीमा के नाम पर लूट रही है । किसानों के विगत वर्षों की बीमा राशि का ही भुगतान अभी तक नही हुआ है ।जबकि फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियां हजारों करोड़ का मुनाफा कमा रही हैं। मौसम के साथ किसानों को सरकार अनदेखी की मार भी झेलनी पड़ रही है। किसान पहले से ही बुरी तरह त्रस्त है ऊपर से प्राकृतिक मार किसान की आर्थिक स्थिति को और बिगाड़ देगी जिसका सीधा असर उसके परिवार के पालन पोषण पर पड़ेगा और परिवारों को अनिश्चित भविष्य की गंभीर वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा। यह राज्य सरकार के लिए करुणा और सहानुभूति के साथ आगे बढ़ने का समय है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post तहसील दिवस पर भिलंगना ब्लॉक सभागार मेें एडीएम ने सुनीं जनशिकायतें
Next post स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की सहमति के बाद प्रस्ताव को दिया अंतिम रूप -पांच चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण पर खर्च होंगे 147 करोड़