देहरादून। हेरिटेज स्कूल (नार्थ कैम्पस) सहस्त्रधारा रोड के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में माँ आनन्दमयी मेमोरीयल स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 14 रन से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बना कर दून इंटरनेशनल स्कूल को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया स लेकिन दून इंटेरनेशनल स्कूल पुरे विकेट गवां कर 76 बनाने के कारण माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल ने मैच 14 रन से जीत कर खिताब पर कब्जा किया।
विजेताओं को हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन अवधेश चैधरी ने ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया स प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार मोहम्मद शाद माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अक्षित सिरोला, संत कबीर स्कूल, प्रॉमिसिंग प्लेयर का खिताब हेरिटेज स्कूल के कार्तिक गुप्ता को, बेस्ट कैप्टन का खिताब ऐशीयन स्कूल के देवांश को एवं बेस्ट डीसीपलन टीम का खिताब न्यू दून ब्लास्म स्कूल को मिला लिस के साथ ही कोचज एवं सभी अंपायर को भी सम्मानित किया गया। हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अंजू त्यागी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया एवं विजेता टीमों को वधाई दी स इस अवसर पर मिसेज अवधेश चैधरी एवं मिसेज चारु चैधरी उपस्थित थे।
हेरिटेज स्कूल इनविटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल ने जीता
Read Time:2 Minute, 7 Second