Advertisement Section

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज 176 पॉइन्ट्स के साथ सबसे आगे

Read Time:3 Minute, 42 Second

2023 जारी रही, परेड ग्राउण्ड में कई स्पोर्ट्स की शुरूआत हुई, वहीं स्पोर्ट्स एकेडमी में स्विमिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। देहरादून चैम्पियनशिप्स में आज सबसे पहले स्पीडकबिंग की शुरूआत हुई। परेड ग्राउण्ड के हॉल में हलचल नजर आई, जहां एथलीट्स ने 5 खेलों- बॉक्सिंग, फेंसिंग, टीकवोंडो, वॉलीबॉल और स्पीडकबिंग में हिस्सा लिया। एसएफए चैम्पियनशिप्स में आउटडोर स्पोर्ट्स के साथ-साथ इंडोर स्पोर्ट्स का आयोजन भी हो रहा है, देहरादून में एसएफए चैम्पियनशिप्स में स्पीडकबिंग प्रतियोगिता की शुरूआत हुई, जहां प्रतिभागियों ने अंडर-12 से लेकर अंडर-18 कैटेगरीज में हिस्सा लिया।

अंडर-12 से अंडर-17 (ब्वॉयज एण्ड गर्ल्स) के लिए फेंसिंग प्रतियोगिता के फाइनल परिणामों में लीडरबोर्ड पर कुछ रोमांचक पॉजिशन्स दिखाई दिए। उदाहरण के लिए गर्ल्स (फॉयल के लिए) में अंडर-14 कैटेगरी में ग्रीनवुड हिल्स स्कुल मोथरोवाला ने सभी पोडियम पॉजिशन हासिल कर लिए। वहीं ब्वॉयज (फॉयल के लिए) में अंडर-14 में गोल्ड और ब्रॉन्ज मैडल भी ग्रीनवुड हिल स्कूल, मोथरोवाला ने ही जीते, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज 176 पॉइन्ट्स के साथ सबसे आगे बना हुआ है, जो अब तक 24 गोल्ड, 15 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम कर चुका है। वहीं सेंट जोसेफ एकेडमी 68 पॉइन्ट्स और सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल 45 पॉइन्ट्स पर है। स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल की पहचान की यह प्रतियोगिता जबरदस्त होती चली जा रही है, स्कूल विभिन्न खेलों में शानदार परफोर्मेन्स जारी रखे हुए हैं।
अंडर-11 बॉक्सिंग प्रतियोगिता के खिलाड़ी उदी भारद्वाज के पिता मोहित भारद्वाज ने कहा, ‘‘एसएफए चैम्पियप्स बच्चों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जो उन्हें प्रतिस्पर्धा का मौका देता है। मुझे लगता है कि एसएफए को इस तरह की चैम्पियनशिप्स का आयोजन जारी रखना चाहिए ताकि हमारे बच्चे खेलों के क्षेत्र में बेहतर परफोर्म कर सकें।’ एसएफए चैम्पियनशिप्स में पांचवां दिन ऐतिहासिक होने वाला है, जब तकरीबन 650 प्रतिभाशाली फीमेल एथलीट्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। रुशी इज गोल्ड एसएफए चैम्पियनशिप्स की विशेष पहल है, जो युवतियों को खेलों में अपनी क्षमता दर्शाने का मौका देती है। साथ ही उन्हें आने वाले कल के चैम्पियन के रूप में सशक्त बनाने की एसएफए की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तर भारत में एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
Next post उत्तराखंड सहकारिताः ओटीएस में 16 करोड़ की वसूली हुई, 30 नवंबर तक बढ़ी तारीख