Advertisement Section

देश की एक सबसे बड़ी गोल्ड एंड डायमंड रिटेल चेन, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स

Read Time:4 Minute, 15 Second

देहरादून,  देश की एक सबसे बड़ी गोल्ड एंड डायमंड रिटेल चेन, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री, माननीय श्री गणेश जोशी की उपस्थिति में देहरादून, उत्तराखंड में अपने पहला स्टोर का उद्घाटन किया. यह उत्तर क्षेत्र में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का 24 वां स्टोर है. 8975 वर्ग फीट में फैला हुआ देहरादून का शोरूम गोल्ड, डायमंड, कीमती जेमस्टोन और प्लैटिनम में वैवाहिक, परंपरागत, कंटेंपरेरी और लाइट वेट ज्वैलरी का भव्य कलेक्शन ऑफर करता है. यह माइन डायमंड ज्वैलरी, एरा अनकट डायमंड ज्वैलरी, डिवाइन इंडियन हेरिटेज ज्वैलरी, एथेनिक हैंडकारप्टेड एंटीक ज्वैलरी कलेक्शन और प्रेशिया जेमस्टोन ज्वैलरी के साथ जोल लाइफ स्टाइल ज्वैलरी, विराज पोल्की ज्वैलरी आदि जैसे कलेक्शनों सहित अपने लोकप्रिय उप ब्रांड की ज्वैलरी भी प्रदर्शित करता है. अतुलनीय अन्य किस्मों के अतिरिक्त शोरूम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय शॉपिंग अनुभव भी ऑफर करता है.

शोरूम की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए मलाबार ग्रुप के अध्यक्ष श्री एम पी अहमद ने कहा, “हम सहर्ष उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड की विरासत फिर से पेश करते हैं. उन्होंने आर्थिक और औद्योगिक विकास की दृष्टि से विकसित होने के लिए देहरादून शहर की प्रशंसा की. शोरूम हमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बनने की अनुमति देता है. हमारी विशिष्ट दस्तकारी, गुणवत्ता, पारदर्शिता, ग्राहक संतुष्टि और विशिष्ट ज्वेलरी खरीदी अनुभव के साथ हम देहरादून के ग्राहकों की सेवा करने के लिए रोमांचित है. देहरादून के सभी ज्वेलरी प्रेमियों को हमारे शोरूम में आने और मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के खास जगत का अन्वेषण करने के लिए आमंत्रित करते हैं.”

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ‘वन इंडिया वन गोल्ड रेट’ ऑफर करती है जो देश भर में सोने की एक समान दर सुनिश्चित करती है. इसके साथ ही कंपनी ‘फेयर प्राइस प्रॉमिस’ भी ऑफर करती है जो ज्वेलरी के लिए फेयर और रीजनेबल मेकिंग चार्ज पर फोकस करती है और ग्राहकों को उनकी मनी का बेस्ट वैल्यू प्रदान करती है. अपने ग्राहकों की सेवा करने की प्रतिबद्धता में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ‘मलाबार प्रॉमिस’ 10 आश्वासन देता है जिसमें स्टोन का वजन दर्शाते हुए पारदर्शक मूल्य, शुद्ध वजन, ज्वेलरी पर स्टोन चार्ज, खरीदी गई ज्वेलरी पर लाइफटाइम मेंटेनेंस और बेचते समय पुरानी गोल्ड ज्वेलरी की 100% वैल्यू, 100% एचयूआईडी अनुपालक गोल्ड, सख्त 28 बिंदु के क्वालिटी चेक के अधीन आईजीआई और जीआईए प्रमाणित डायमंड, बाय बैक गारंटी, जिम्मेदार रिसोर्सिजिंग पद्धति और उचित श्रम प्रथा का अनुपालन करने का समावेश है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेना एवं प्रशासन के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई
Next post सीएम धामी ने नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया