Advertisement Section

एमडीडीए उपाध्यक्ष, निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

Read Time:2 Minute, 24 Second

देहरादून: शहर में स्थित निजी स्कूलों को एमडीडीए उपाध्यक्ष ने परिसर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निजी स्कूलों के संचालकों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि भूमिगत जल में विभिन्न कारणों के चलते लगातार कमी आ रही है। लिहाजा वर्षा जल के संग्रहण के प्रावधान का सख्ती से पालन आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में निजी स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि निजी स्कूलों का प्रयास होना चाहिए कि आगामी 15 से 20 दिनों में वे यह व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। बैठक में निजी स्कूलों के संचालको ने भी उपाध्यक्ष के निर्देशों पर जल्द से जल्द अनुपालन किए जाने की सहमति जताई और कहाँ की जल संरक्षण करना वर्तमान की आवश्यकता है और हम सभी लोग जल संरक्षण के लिए सभी उपाय करेंगे। उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि मानसून सीजन के दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए छात्रों को प्रेरित किया जाए।इस पर कार्यवाही करने हेतु सभी स्कूल संचालको ने सहमति जताई।

मल्टी लेवल पार्किंग का करें इंतजामउपाध्यक्ष ने स्कूल संचालकों से यह भी अपेक्षा की है कि वे अपने यहां मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण करें ताकि शहर में पार्किंग के बढ़ते बोझ को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूल समय में इस पार्किंग का इस्तेमाल स्कूल में आने वाले वाहनों व स्कूल की छुट्टी के बाद इस पार्किंग को लोगों को उनकी सुविधा हेतु उपलब्ध कराया जा सकता है।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बाबा केदार को भेजा प्रसिद्ध उद्योग पति मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत की शादी का निमंत्रण
Next post परियोजना निदेशक ने कार्मिकों की चयन प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक किया स्थगित