Advertisement Section

अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीडीए का अभियान जारी, रेस्टॉरेंट को किया सील

Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार एमडीडीए की टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कई स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। कुछ प्रकरणों में सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
हरिद्वार रोड पर आईआईपी के सामने स्थित रेस्टॉरेंट को सील किया गया। प्रकरण में संयुक्त सचिव द्वारा सीलिंग आदेश पारित किए गए थे। टीम में सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता संजय पंवार एवं सुपरवाइजर प्रेम सागर शामिल रहे। खलंगा ओली रोड पर अंशुल गुप्ता एवं अन्यों के द्वारा 2 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार उक्त अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया है। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, सुपरवाइजर मान सिंह आदि शामिल रहे। संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्रह्मानवाला में इरशाद, अजमल एवं फुरकान के द्वारा चार अवैध भवनों का निर्माण कर लिया गया था। उपरोक्त चारों को संयुक्त सचिव के आदेशानुसार आज सील करा दिया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल, प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण को 22 पॉइन्ट की गाइडलाइंस जारी
Next post नेत्रदान पखवाड़े के तहत आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम