Advertisement Section

आक्रोश रैली को लेकर देहरादून में व्यापार मंडल मुख्यालय की बैठक, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का किया ऐलान

Read Time:3 Minute, 3 Second

देहरादून, 8 दिसम्बर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हिंसा का दौर जारी है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देहरादून में 10 दिसंबर को विशाल आक्रोश रैली होने जा रही है. आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने आज व्यापार मंडल मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का ऐलान किया है.

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेसौन ने कहा 10 दिसंबर को आक्रोश रैली के लिए सभी व्यापारी वर्ग को आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया विभिन्न संगठनों से जुड़े व्यापारी आक्रोश रैली मे शामिल होने के लिए सुबह 9:30 बजे राजीव गांधी कांप्लेक्स में एकत्रित होंगे. इसके बाद एक रैली के रूप में सभी व्यापारी रेंजर ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां सभी आक्रोश रैली में भाग लेंगे. उन्होंने बताया देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोल पंप एसोसिएशन से भी व्यापार मंडल ने मुख्य मार्गों पर स्थित पेट्रोल पंपों को 2 घंटे के लिए बंद रखने का आह्वान किया है.

व्यापार मंडल के संरक्षक और भाजपा नेता अशोक वर्मा ने कहा बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा जारी है. उन्होंने मानवाधिकार की रक्षा के लिए आगामी 10 दिसंबर को आक्रोश रैली के रूप में यहां आवाज बुलंद करने की बात कगी है. उन्होंने कहा इस दिन सभी संगठन प्रदर्शन करके राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे.

बता दें 10 दिसंबर को मार्च निकाला जाएगा. ये मार्च 10:30 बजे सुबह रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड से चलकर दर्शन लाल चौक से होते पलटन बाजार पहुंचेगा. इसके बाद दर्शनी गेट, लक्खी बाग चौक से प्रिंस चौक,कचहरी चौक से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगा. इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू, हर्षिल घाटी में सीजन का पहला स्नोफॉल, गंगोत्री में बिछी बर्फ की चादर
Next post राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बोले, शिखर के ऊपर 10 फीट तक लगाया जाएगा सोना