Advertisement Section

मेरू गौं गढ़वाली फिल्म 2 दिसम्बर को होगी रिलीज

Read Time:2 Minute, 37 Second

देहरादून। गंगोत्री फिल्मस् के बैनर तले, सुप्रसिद्ध लेखक/निर्देशक अनुज जोशी के निर्देशन में बनी गढ़वाली फिल्म मेरू गौं 2 दिसम्बर को सिल्वर सिटी देहरादून में रिलीज होने जा रही है। इस विषय पर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। वार्ता में मेरू गौं के लेखक / निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्ड के ज्वलन्त मुद्दों जैसे पलायन, राजधानी, परिसीमन और लोकभाषा पर एक सार्थक बहस छेड़ती है। फिल्म के निर्माता राकेश गौड़ ने बताया कि फिल्म का बजट लग भग 40 लाख रूपये है, और इसकी शूटिंग गढ़वाल के कई गांवों में की गई है।
फिल्म की अभिनेत्री गीता उनियाल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 35 दिन में पूरी हुई। वरिष्ट अभिनेता मदन डुकलान ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्डी सिनेमा को पुनर्जीवित करेगी। फिल्म मेरू गौं में नरेंद्र सिंह नेगी एवं जितेंद्र पंवार के गीत हैं जबकि संगीत संजय कुमोला का है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी राजेश रतूड़ी की है। और एडिटर मोहित कुमार हैं। इसके अलावा राकेश गौड़, मदन डुकलान, रमेश रावत, सुमन गौड़, गोकुल पंवार, अजय बिष्ट, गीता उनियाल, विकास उनियाल, रमेश ठंगरियाल, निशा भंडारी, गीता गुसांई नेगी, गिरधारी रावत, रूद्रांश उनियाल एवं गंभीर सिंह जयाडा ने अभिनय किया है। प्रेस वार्ता का संचालन गंभीर सिंह जयाडा ने किया और प्रेस वार्ता में वरिष्ट संगीतकार संजय कुमोला, लोकगायक जितेन्द्र पंवार, रंगकर्मी अभिषेक मैन्दोला, दीपक रावत, गिरीश सन्वाल पहाड़ी, गोकुल पंवार, विकास उनियाल, राजेश रतूड़ी, मोहित कुमार, विजय शर्मा, विभोर सकलानी आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post भाजपा बढ़ रही सर्व समाज को साथ में लेकर , सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
Next post एनीमिया नेशनल राइड’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग