Advertisement Section

अंकिता हत्याकांड में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की भूमिका की हो जांचः उक्रांद 

Read Time:3 Minute, 1 Second

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल अंकिता हत्याकांड मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी भूमिका की जांच कराने की मांग की है। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और अपराधियों को बचाने वाला है जिससे जाहिर होता है कि उनकी भी इस हत्याकांड में संलिप्तता है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के दौरान बयान दिया था कि इस मामले में कोई भी वीआईपी गेस्ट नहीं है उन्होंने होटल के मैनेजर की बातों का हवाला देते हुए बयान दिया था कि वीआईपी कोई गेस्ट नहीं है बल्कि होटल के कमरों को ही वीआईपी नाम दिया गया था। यूकेडी नेता सेमवाल ने सवाल उठाया कि अगर वह वीआईपी शब्द गेस्ट के लिए नहीं बल्कि रूम के लिए प्रयोग होना बता रहे हैं तो उनको यह भी साफ करना चाहिए कि एक्स्ट्रा सर्विस की डिमांड किसके लिए हो रही थी। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा अंकिता के पिता तथा भाई भाजपा के राज्यमंत्री रहे हैं इसलिए सरकार दबाव मे है। और इसीलिए प्रेमचंद अग्रवाल अपराधियों को बचाने वाला बयान दे रहे हैं।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने सवाल उठाया कि प्रेमचंद अग्रवाल ने यह बयान किस हैसियत से दिया है क्या वह घटनास्थल वाले क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं या वह गृहमत्री है। उन्होंने यह बयान किसके निर्देश पर दिया है। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपराधियों की पैरोंकारी कर रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार के प्रति उनके मुंह से कभी दो शब्द नही निकले। यूकेडी ने सवाल उठाया कि क्या एसआईटी ने सरकार को रिपोर्ट सौप दी है ! यदि जांच अभी गतिमान है तो तो मंत्री किस हैसियत से जांच को प्रभावित करने वाला बयान दे रहे हैं। यूकेडी ने मंत्री की संलिप्तता की जांच करने की मांग की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एक दिन में ही तैयार होगा राशन कार्ड
Next post 5 व 6 दिसंबर को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि