देहरादून: वार्ड नंबर 69 रीठा मंडी में छेत्र के 200 से ज्यादा आम लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है ।
जिसमे मुख्य रूप से महिला और सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है
आम आदमी पार्टी की नेता सोनी मैडम व खुर्शीद अहमद के सहयोग से डीके पाल के नेतृत्व में दीपक कुशल ,नवीन बाल्मिकी नृंद्रे जोशी शराफत भाई ,सईद इरफान ,जाकिर नरेश सारथी ,विमला देवी कासिम भाई आरिफ मोहमद,कैलाश चंद्र ,नमिता जी ,सायरा बानो , कामरान अली राशिद खान ,इकबाल भाई ,नरेश यादव ,राव मुकीम ,हाजी अब्दुल करीम,राजकुमार बाल्मिकी सायरा सईद ,आलोक कुमार ,नवीन कुमार, राजेंद्रसिंह,आसमा ,नईमा ,अशरफ ,आर्यन ,सतीश धीमान ,सरोज देवी सहित 200 से ज्यादा लोगो ने केजरीवाल जी की नीतियों से कार्य से परभावित होकर आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता डीके पाल,नसीर खान जी,दीप्ति रावत ,भजन सिंह,प्यारा सिंह ,आदेश ,अशोक सेमवाल ,सुशील सैनी ,रविंद्र कुमार जी ,इकबाल राव ,मंजू शर्मा ,सोनी मैडम वी खुर्शीद अहमद मौजूद रहे ।