Advertisement Section

उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, बोले सीएम योगी

Read Time:3 Minute, 29 Second

लखनऊ, 26 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज एजेंसी के साथ इंटरव्यू में मथुरा विवाद को लेकर कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है. हम कोर्ट के ही आदेशों का पालन कर रहे हैं. नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो जाता. बातचीत में एक सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि मुसलमान उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं.

योगी बोले, यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित
सीएम योगी से सवाल किया गया था कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. अगर यहां हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं.’ बातचीत में सीएम योगी ने बुलडोजर जस्टिस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जो जैसे समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए.’

सपा पर साधा निशाना
अखिलेश कहते हैं कि डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते? इस पर यूपी के सीएम ने कहा, ‘हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हों तो उनका आचरण भी उसी प्रकार का होगा.’

औरंगजेब को सपा का आदर्श बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह के बारे में ये लोग बताएंगे? ये लोग इतिहास के बारे में क्या जानते हैं? जो औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं और जिन्ना को अपना आदर्श मानते हैं.

वक्फ पर क्या बोले CM योगी?
वक्फ को लेकर सीएम योगी ने कहा, ‘वक्फ के नाम पर कोई वेलफेयर का काम किया है? आप एक भी काम नहीं गिना सकते हैं. वक्फ जिस जमीन को कह देगा कि उनकी है तो उनकी मान ली जाएगी. हम हैरान हैं. ये कौन सा आदेश है. वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जेपीसी ने अपनी सिफारिशें की हैं, ये आज की जरूरत है. समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ना चाहिए. मुझे लगता है कि ये देशहित और मुसलमानों के हित में होगा.’

‘मामला अभी कोर्ट में है वरना…’
संभल में तीर्थस्थल को लेकर सीएम योगी ने कहा, ‘अब तक 54 तीर्थस्थलों की पहचान हो गई है. आगे जितने भी होंगे, सब ढूंढ़ेंगे.’ मथुरा का मुद्दा उठाए जाने पर सीएम योगी ने कहा, ‘मथुरा की बात क्यों नहीं उठाएंगे. मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है क्या? मामला कोर्ट में है, इसलिए कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं. वरना अब तक तो वहां बहुत कुछ हो जाता.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सनातन के अपमान पर होगी फांसी, जो विधर्मी भारत को तोड़ने आए उनका नामोनिशान मिटना चाहिए, बोले धीरेन्द्र शास्त्री
Next post रामनवमी पर रामलला के सूर्य तिलक की 20 वर्षों तक स्थायी व्यवस्था, CBRI रुड़की के वैज्ञानिकों ने लगाया उपकरण