Advertisement Section

गोवा में 8 अक्टूबर को होगा राश्ट्रीय स्तर पर ‘‘रेड रन’’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

Read Time:4 Minute, 11 Second

 

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एच0आई0वी0ध्एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता विशय पर राज्य स्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 06ः30 बजे से किया गया। मैराथन प्रतियोगिता का षुभारम्भ डॉ0 अजय कुमार, अपर परियोजना निदेषक, यूसैक्स एवं श्री राजेष मंमगईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में 17-25 वर्श तक के 200 छात्रध्छात्राओं (110 छात्र एवं 90 छात्राओं) द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 110 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके 15 मिनट के पष्चात 90 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन प्रतियोगिता ब्रह्मकमल चैक (राजपुर रोड), कैनाल रोड, एच0पी0 पेट्रोल पम्प, एन0आई0ई0पी0वी0डी0, बाला सुन्दरी मन्दिर, स्कालरहोम बैक गेट, इन्दरबाबा मार्ग, नियर पॉलीकिड से वापस ब्रह्मकमल चैक पर समाप्त की गयी।
‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के छात्र प्रियांषु, आदर्ष यादव, मयंक राठौर, अभिषेक कुमार, अभय कुमार एवं चिराग चैहान द्वारा क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं शश्टम स्थान प्राप्त किया गया। महिला वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज की छात्रा सोनिया, अमीषा, गौरी, अंजली, तनुश्री चैहान एवं सपना यादव द्वारा क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं शश्टम स्थान प्राप्त किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया गया। चतुर्थ, पंचम एवं सष्टम स्थान के महिला एवं पुरूश विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता के पुरूष विजेता प्रियांषु एवं आदर्ष यादव तथा महिला वर्ग की सोनिया एवं अमीषा द्वारा राश्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता रेड रन का आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 को गोवा में प्रतिभाग किया जायेगा, जो 10 किमी0 की होगी। राश्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। मैराथन प्रतियोगिता में राजेया मंमगाईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, लोकेष, एथलेटिक्स कोच, अवतार सिंह, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग, देहरादून अखिलेष कोठारी, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग, बी0एम0 रावत, बॉक्सिंग कोच, खेल विभाग, रविन्द्र मेहता, बेस बॉल कोच, खेल विभाग, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सहयोगी टी0आई0 एन0जी0ओ0 के प्रतिनीधि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देहरादून पहुंचने पर सीएम धामी का मंत्रियों ने किया स्वागत
Next post अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार ने की उत्तराखंड में डेंगू रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना