Advertisement Section

एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली

Read Time:4 Minute, 31 Second

नरेंद्रनगर/टिहरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नरेन्द्र नगर पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति पर एक रैली  का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉव संजय कुमार के नेतृत्त्व में किया गया प् रैली का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉव उमेश चन्द्र मैठाणी और थाना प्रभारी प्रदीप पंत द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी और साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया और बताया कि सड़क पर नियमों का पालन नही करने से अपनी जान के साथ दुसरो की जान भी हम जोखिम में दाल देते है इसलिए हमें सड़क नियमो का कड़ाई से पालन करना चाहिए। युवाओं को खासकर इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है और साथ ही उन्होंने छात्र/छात्राओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की और सभी को इसके दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया  किसी भी महिला या अन्य व्यक्ति को पुलिस से सहायता हेतु पुलिस एप डाउनलोड कराया गया जिससे पीड़ित को तुरन्त सहायता पहुचाई जा सकेंप् रैली में छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, हेलमेट पहनो, बोझ नही है, दुर्खाटना से देर भली, जन जन की यही पुकार नशा मुक्त हो अपना देश आदि नारों से आम जन को जागरूक किया।
रैली तहसील प्रागण से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए थाना नरेन्द्र नगर और फिर टाउन हाँल में एकत्रित हुयी जहाँ पर
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सब सीनियर इंस्पेक्टर समसेर अली ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगभग 20 लाख व्यक्तियों की म्रत्यु नशे के कारण हो जाती हैप् 12 से 30 वर्ष की आयु वाले 93 प्रतिशत युवा इसकी चपेट में आ जाते हैं। युवा वर्ग में दोस्तों के दबाव, बढती फैशन प्रवर्ती, तनाव,धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रमों में नशे का बढ़ता प्रचलन इसका मुख्य कारण हैंप् साथ ही कहा कि अच्छे कार्याे में भागीदारी, स्वमं से प्यार,राजयोग मेडीटेशन के निरंतर अभ्यास जैसे क्रियाकलापों से नशाखोरी को दूर किया जा सकता हैं। साथ ही छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाईप् कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस प्रभारी डॉव संजय कुमार ने कहा कि सड़क नियमों का उचित पालन नहीं करना और नशे की लत दोनों स्वंय के साथ समाज और देश के लिए भी खतरनाक है। एक सम्रध राष्ट्र की कल्पना तभी सम्भव है जब देश का युवा स्वस्थ एवं जागरूक होगाप् साथ ही कहा कि छात्र/छात्राओं में सेवा भाव जागृत करने के लिए आशा किरण सेवा आश्रम में रह रहे निराश्रितों को फलाहार और खाद्य पैकेट के साथ गर्म वस्त्र भी वितरित किये गये। इस मौके पर डॉव सपना कश्यप, डॉव सुधा रानी, डॉव हिमांशु जोशी, डॉव राकेश नौटियाल, डॉ. जितेन्द्र नौटियाल, डॉ चेतन भट्ट, अजय, भूपेंद्र, महेश कुमार एवं पुलिस के संजय रावत, तेजवीर सिंह,कविता बडथवाल और सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हरबंस कपूर के सम्मान में बने कोई द्वार या मार्गः सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
Next post पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर कुकर्म का प्रयास करने का आरोप