Advertisement Section

देहरादून जिले में 15,56,910 मतदाताओं में से 8,68,254 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

Read Time:3 Minute, 2 Second

देहरादून। देहरादून जनपद में 8,68,254 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में पुरूष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत् जबकि महिला मतदाताओं 56.24 प्रतिशत् मतदान किया गया, वंही ट्रांस्जेण्डर मतदाताओं ने 23.68 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा चकराता (अजजा), में कुल मतदान 51.50 प्रतिशत् रहा, जिनमें  पुरूष  54.70 प्रतिशत् तथा महिला 47.69 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा विकासनगर में  कुल मतदान 64.70 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष  65.04 प्रतिशत् तथा महिला  64.34 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 22.22 प्रतिशत् मतदान किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जनपद देहरादून अन्तर्गत कुल मतदाता 1556910 हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 809169, महिला मतदाता 747665, ट्रांस्जैंडर मतदाता 76 हैं। विधानसभा सहसपुर में कुल मतदान 63.56 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 63.08 प्रतिशत् तथा  महिला 64.07 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर  8.33 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा रायपुर में कुल मतदान 54.99 प्रतिशत् रहा जिनमें पुरूष  53.85 प्रतिशत, महिला 56.23 प्रतिशत् मतदान किया।  विधानसभा राजपुर रोड (अजा) में कुल मतदान  50.54 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष  51.28 प्रतिशत, तथा महिला 49.74 प्रतिशत्, व ट्रांस्जैण्डर 38.46 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा देहरादून कैन्टोमेंट में कुल मतदान 51.73 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.12 प्रतिशत् तथा महिला 52.40 प्रतिशत्  मतदान किया। विधानसभा मसूरी में कुल मतदान  54.8 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 53.70 तथा महिला 54.48 प्रतिशत, व ट्रांस्टजैण्डर 36.36 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा धर्मपुर में कुल मतदान 51.81 प्रतिशत् मतदान रहा, जिनमें पुरूष 50.82 प्रतिशत् तथा महिला 52.93 प्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 33.33 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा डोईवाला में कुल मतदान 60.52 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 59.33 प्रतिशत् तथा महिला 61.75 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 25 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा ऋषिकेश में कुल मतदान 53.08 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.79 प्रतिशत् तथा महिला  54.46 र्प्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 50 प्रतिशत् मतदान किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ममता राज में फिर से उठने लगी है गोरखालैंड की मांग
Next post अच्छा सोचें, अच्छा पढ़ें, अच्छा करेंः डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘