Advertisement Section

शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी

Read Time:2 Minute, 3 Second

 

लक्सर त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से जंगलों के मध्य नालों के बीच बनाए गए शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी करके लगभग 20000 लीटर लाहन शारब सहित शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025″* को सफल बनाकर समाज को सुधारने और होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए लक्सर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह व एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल तथा कांस्टेबल वीरेंद्र, प्रभाकर, मनमोहन सिंह, पीआरडी लोकेश की टीम ने ड्रोन कैमरों की मदद से कोतवाली क्षेत्र के गांव डेरा कलाल के घने जंगलों में नालो के मध्य बड़े गड्ढों में त्रिपाल ढक कर ड़र्मों में छुपा कर रखा लगभग 20000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

इस दौरान अड्डे बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबारियों को चिन्हित कर आसपास के देहात क्षेत्र के सभी गुप्त ठिकानों पर इसी प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की।
Next post राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आर्ट गैलरी का किया अवलोकन।