Advertisement Section

भारत के गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा विभाग की समिति का पुनर्गठन

Read Time:3 Minute, 48 Second

देहरादून। भारत के गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा विभाग की समिति का पुनर्गठन किया गया है। हिंदी सलाहकार समिति में इसके अध्यक्ष केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह है। उनमें टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को सदस्य बनाया गया है। इस समिति के अन्य सदस्यों में राज्य सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा तथा संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा नामित सांसद रमेश बिधूड़ी, कमलेश पासवान, सुरेंद्र सिंह नगर तथा डॉक्टर के लक्ष्मण के नाम शामिल है।
इसी क्रम में संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जिन लोगों को नामित किया गया है उनमें दुर्गादास, माला राजलक्ष्मी शाह तथा केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद द्वारा नामित डॉक्टर स्वीटी अग्रवाल एवं अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ द्वारा नामित डॉ मनोज सालपेकर के नाम शामिल है। सहकारिता एवं गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में माला राज्य लक्ष्मी शाह को नामित करना उत्तराखंड के महत्व को दर्शाता है इससे यह भी पता चलता है कि माला राज्य लक्ष्मी शाह उन प्रखर सांसदों में से है जो हिंदी के विकास के लिए निरंतर कार्य करते हैं। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय गृहमंत्री का आभार प्रदर्शन किया है कि उन्होंने इस संसदीय समिति में उन्हें नामित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धा7मी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नैनीताल जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट एवं मेयर हल्द्वानी डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जनपद नैनीताल में रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी) से किसानों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर ही है। उन्होंने सचिव मुख्यमंत्री एस.एन पाण्डेय को निर्देश दिये कि नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत किसानों को रेरा से जो भी समस्याएं आ रही हैं, जिलाधिकारी से रिपोर्ट लेकर पूरा परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का परीक्षण कर यथा सम्भव उचित समाधान निकालने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिये जा रहे हैं, वह जन भावनाओं के अनुरूप लिये जा रहे हैं। इस अवसर विकास भगत, आनन्द रमवाल, मण्डल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, पूरन भगत, प्रमोद तौलिया, रविन्द्र रैकूनी, त्रिलोक नौला, साकेत अग्रवाल, उमेश शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कार्यदायी संस्थाएं नियत समय पर पूर्ण करें निर्माण कार्य
Next post सरकार किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर ही है। सीएम