Advertisement Section

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक आयोजित

Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान की अध्यक्षता एवं संगठन के मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व  प्रदेश अधक्ष स्व0 पी0ड़ी0गुप्ता की प्रथम पुण्य तिथि 31 जुलाई 2023 को है। उनकी स्तुत्व सेवाओं एवं अविस्मरणीय क्रिया कलापों का भावपूर्ण स्मरण हेतु श्रद्धांजलि कार्य क्रम  में शाखा मुनिकीरेती ढालवाला से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पदम सिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स देहरादून में प्रातय 11 बजे से 1 बजे तक  उपस्थित होने पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में हृदय राम सेमवाल, विशाल मणि पैन्यूली,जोत सिंह सुरियाल,हँस लाल असवाल, देवेन्द्र दत्त जोशी, श्रीओम शर्मा,भगवती प्रसाद उनियाल, दिगंबर वेदवाल ,अब्बल सिंह चैहान,गोरासिंह पोखरियाल, शंकर दत्त पैन्यूली, गोपाल दत्त खंडूडी आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्यपाल ने सिविल सेवा परीक्षा में उत्तराखण्ड से चयनित 15 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया
Next post ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स का उपयोग करके -घुटने परिवर्तन में उन्नत और नवीनतम टेक्नोलॉजी