देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड कार्यसमिति की बैठक पदमसिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स, देहरादून में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली तथा संचालन महासचिव के पद का दायित्व संभाल रहे प्रदेश सचिव रमेन्द्र सिंह पुण्डीर द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। कुसुम लता शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सरदार रोशन सिंह को उपाध्यक्ष एवं जबर सिंह पंवार को प्रदेश प्रवक्ता पद मनोनीत किया गया। दूसरी ओर प्रथम बार देहरादून नगर क्षेत्र की सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा नगर क्षेत्र देहरादून की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें जगदीश प्रसाद डोभाल अध्यक्ष, चरण सिंह चैधरी सचिव, शोभा पाण्डेय कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये। 10 नवंबर 2022 को समन्वय समिति द्वारा पारित प्रस्तावो पर शासन व राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किये जाने से पेन्शनर्स संगठन व प्रदेश के पेन्शनरो में गहरा आक्रोश है। इस प्रकार शासन-सरकारव प्राधिकरण द्वारा ढूल-मुल व नकारात्मक रवैये प्रदेश संगठन गोल्डन कार्ड की खामियों का दूर करने के लिए धरना प्रदर्शन माह फरवरी में आन्दोलन करने व इस प्रकरण पर आर-पार की लडाई लडने का निर्णय लिया है। जो पेंशनर्स अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें अति शीघ्र कैम्प लगवाकर व अंशदान कटौती के एरियर को जमा करने का कोषागार में शीघ्र व्यवस्था की जाने की प्रबल मांग की गयी। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड अपने सदस्यों को गोल्डन कार्ड योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। पेंशनर को ओ.पी.डी. निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग करता है। गोल्डन कार्ड की सुविधा के लिए चिन्हित अस्पतालों,गोल्डन कार्ड की अलग खिड़की लगाने का संगठन स्वागत कर सरकार का आभार व्यक्त करता है। जो पेंशनर्स गोल्डन कार्ड की योजना नहीं चाहते हैं उनकी कटी हुई धनराशि अविलम्ब वापस की जाने की माँग। जो पेंशनर्स गोल्डन कार्ड योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाने की माँग की है। जिन पेंशनरों की अंशदान कटौती 2 गुना, 3 गुना धनराशि गोल्डन कार्ड की काटी गई है ब्याज सहित वापस की जाय। कतिपय कोषागारो में कार्मिक पेंशनर्स के साथ व उनकी समस्याओं के समाधान कराने के लिए सही व आदर्श व्यवहार नहीं किया जाता है। शासन द्वारा कार्मिकों को आदर्श व्यवहार अपनाने का प्रशिक्षण निर्देश देने की प्रबल मांग की जाती है। आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलो का भुगतान पेंशनरों को न होने से पेन्शनरो का गोल्डन कार्ड योजना से जुड़ने पर भी लाभ न होने से मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है।बिलों के भुगतान सम्बन्धी आदेश शीघ्र निर्गत करने की प्रबल मांग। पूरे प्रदेश में जिन-जिन कोषागार व उप कोषागारो में पेन्शनरो की मासिक बैठक आयोजित की जाती है।बैठक हेतु कोषागार निदेशक बैठक कक्ष (2-3 घण्टे) उपलब्ध कराने की प्रबल मांग की गई।
प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा मौसम अनुकूल होने के पश्चात पूरे प्रदेश की शाखाओं का भ्रमण कर उनकी समस्याओं का समाधान का प्रयास कर संगठन की मजबूती के लिए कदम उठाये जाने के निर्णय लिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। माँगो का समाधान यदि 15 फरवरी तक नहीं किया गया तो संगठन द्वारा मार्गों के समर्थन में धरना प्रदर्शन एवं रैली करने को बाध्य होना पड़ेगा। वरिष्ठ पेंशनरों का यह आह्वान है। बैठक में प्रान्तीय कार्य समिति के अतिरिक्त नगर क्षेत्र देहरादून केसदस्य तथा शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला,नरेन्द्र नगर, ऋषिकेश (ग्रामीण),हर्वटपुर,बालावाला,नै
सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड कार्यसमिति की बैठक
Read Time:7 Minute, 6 Second