Advertisement Section

रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र की कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनके समाधान की मांग की।

Read Time:2 Minute, 57 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

रुद्रपुर। प्रभारी मंत्री बनकर पहली बार रुद्रपुर पंहुचें कृषि मंत्री गणेश जोशी के समक्ष विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र की कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनके समाधान की मांग की। विधायक ने प्रभारी मंत्री के समक्ष शहर के बीच बड़े कूड़े के पहाड़ (टंचिग ग्राउंड)का मामला भी उठाया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला योजना की बैठक प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भी प्रतिभाग किया एव विधानसभा रुद्रपुर के अनेको विषयो को रखा। विधायक शिव अरोरा ने शिव नगर से रविन्द्र नगर को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल के पुनः निर्माण का विषय उठाया जिसपर रुद्रपुर की बहुत बड़ी आबादी निर्भर है । वही विधायक शिव अरोरा ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि रुद्रपुर किच्छा रोड स्थित कूड़े के ढेर से निजात हेतु ट्रंचिंग ग्राउंड का जल्द से जल्द स्थायी समाधान होना जरूरी है इस कूड़े के ढेर के होने से आस पास निवास करने वाले लोगो को जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। विधायक शिव अरोरा ने बिगवाड़ा से दक्क्ष को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण किये जाने के विषय को भी प्रभारी मंत्री के समक्ष बैठक में रखा। विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर के विकास के लिये वह प्रतिबंध है । रुद्रपुर विधानसभा में विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी। आने वाले समय मे ओर तेजी से विकास कार्यो को बल मिलेगा। वही प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के मार्गदर्शन में लंबित कार्यो की गति को बल मिलेगा। बैठक के दौरान, जिला अधिकारी युगल किशोर पन्त, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना,मेयर रामपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व उपेक्षित लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post वन मंत्री सुबोध उनियाल ने राजाजी एवं कार्बेट पार्क में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी।
Next post सतपाल महाराज ने 148.23 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाली सड़क के शिलान्यास किया।