Advertisement Section

सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन ।

Read Time:4 Minute, 12 Second

सफाई कर्मियों ने की रयाल कमेटी की सिफारिश लागू करने की मांग

देहरादून। सफाई कर्मियों के हक में बनी डॉ रयाल कमेटी की सिफारिश लागू करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया।
सफाई कर्मियों ने इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। उनका कहना है कि डॉ ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों के लागू होने से सफाई कर्मियों को नियमित नियुक्ति मिलेगी, उनको पदोन्नति के अवसर मानकों में शिथलीकरण के साथ मिलेंगे तथा निकायों में ढांचे परिवर्तन के साथ साथ कर्मियों की संख्या बढ़ाते हुये उन्हें उनके आवासों, जमीनों पर मालिकाना हक प्राप्त होगा वर्षो से लंबित मृतक आश्रितों के मामलों में शिथलीकरण करते हुये नियुक्ति मिलेगी ठेकेदारी समिति संविदा जैसी शोषणकारी व्यवस्था समाप्त होगी।
उत्तराखण्ड राज्य में सफाई कर्मियों के साथ 24 घंटे 365 दिन के गुलामांे जैसा व्यवहार हो रहा है, एक तरफ सरकार कल्याणकारी कदम उठाते हुए, समस्त श्रम कानूनों का पालन करते हुए, उपनल का गठन कर, नियुक्त कार्मिकों को अच्छा वेतन, ग्रेच्युटी, सवेतन-अर्जित- आकस्मिक- पर्व, त्यौहार, साप्ताहिक अवकाश राहत, हिल एलावंस, वर्दी, धुलाई भत्ता व बोनस की समस्त सुविधाओं के साथ प्रोत्साहन भत्ते भी देती है, जिसकी तुलना निकायों में वर्ष-2003 में बनी स्वच्छता समितियों के सफाई कर्मियों से आज की सेवा अवधि अनुभव से करने पर, लगभग पंद्रह लाख का नुकसान एक सफाई कर्मी का निकलता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस अवधि में जितने भी सफाई कर्मी मृत्यु को प्राप्त हुए हैं उनके परिवारजनों को मृतक कर्मी को जलाने के लिये एक लकड़ी तक सरकार, निकाय से नहीं मिलती है। नगर निगम-पालिका-पंचायत तथा सरकार सुविधा देती है की आवारा व पालतू पशु का बीमा, उनके स्वास्थ हेतु डॉक्टर, स्टाफ, वाहन, चारा, रात को गर्मी के लिए अलाव व दवाइयों का जखीरा रखती है, वहीं समिति संविदा के सफाई कर्मी की मौत पर, उसके छोटे बच्चे व ब्याहता पत्नी को झाड़ू पोंचा करके अपना जीवन गंदगी में काटना पड़ता है। उनका कहना है कि 12 फरवरी तक हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम “सचिवालय कूच” व “ आमरण अनशन” द्वारा अपने प्राण त्यागने के लिये विवश होंगे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करने और जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन देने में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के विशाल बिरला, राष्ट्रीय महामन्त्री व उत्तराखंड प्रभारी, चैधरी सुनील राजौर, प्रदेश अध्यक्ष, उपनल कर्मचारी सयुक्त मोर्चा के सयोंजक विनोद गोदियाल, संरक्षक महेश भट्ट,  प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस लोहाट, जिला अध्यक्ष अरविंद घांवरी महामन्त्री पंकज चैटाला, परमिंदर, विक्की महरोलिया, लक्ष्मण गहलोत, आशीष कुमार, विजय कुमार, श्याम कुमार समेत सेंकडो सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post समान नागरिक सहिंता के लिए गठित कमेटी आज मुख्यमंत्री को इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश करने जा रही
Next post 2 फरवरी शुक्रवार को कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यालय एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे।