देहरादून। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी संजीव सुन्द्रियाल ने आज क्षेत्रीय समाचार एकांश आकाशवाणी और दूरदर्शन देहरादून के समाचार प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने पर कर्मचारियों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। कर्मचारियों ने कहा कि सुन्द्रियाल के योग्यता एवं अनुभव का लाभ लाभ देहरादून केंद्र को मिलेगा। इससे पूर्व वे आकाशवाणी शिमला में बतौर राज्य संवादादाता और संपादक के तौर पर कार्यरत थे। संजीव सुन्द्रियाल ने बताया कि वह समाचारों की विश्वसनीयता के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। गौरतलब है कि पिछले लगभग एक वर्ष से देहरादून आकाशवाणी और दूरदर्शन समाचार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नियमित रूप से किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई थी, ऐसे में अब नियमित अधिकारी की तैनाती होने से क्षेत्रीय समाचारों की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में संजीव सुन्द्रियाल ने आकाशवाणी केंद्र, देहरादून से कुमाऊंनी और गढ़वाली समाचार बुलेटिन का प्रसारण और दोपहर में 10 मिनट के अतिरिक्त बुलेटिन का प्रसारण शुरू करवाया था। उन्होंने क्षेत्रीय समाचारों का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र देहरादून से शुरू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इससे पूर्व 2012 से 2017 तक सुन्द्रियाल आकाशवाणी देहरादून में बतौर समाचार प्रमुख के रूप में सेवांए दे चुके हैं।