Advertisement Section

विद्यालयों को शिक्षा के लिए बेहतर तो बनाना ही है साथ ही उन्हें सुंदर भी बनाना हैः डॉ. रावत

Read Time:3 Minute, 4 Second

देहरादून। उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री व श्रीनगर विधानसभा के विधायक मा0 डॉ0 धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा के चार दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किये। उन्होंने 67.45 लाख की लागत से चाकीसैंण-जाख मोटर मार्ग व 218.65 लाख की लागत से चाकीसैंण-मरखोला-बांजकोट मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास किया।
मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चाकीसैंण के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करते हुए कहा कि विद्यालयों को शिक्षा के लिए बेहतर तो बनाना ही है साथ ही विद्यालयों को सुंदर भी बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को ओर बेहतर शिक्षा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने वहां उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य को हासिल करना है तो उसके लिए मेहनत जरूरी है, जिससे लक्ष्य को समय पर हासिल किया जा सके। मंत्री ने 12.61 लाख की लागत से स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण के मरम्मत कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने चाकीसैंण में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के 33 के०वी० सब स्टेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मरखोला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए देश के प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु आम जनमानस को जागरूक करने की दृष्टि से मोदी की गारंटी वैन को रवाना भी किया। मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता चैमुखी विकास व सर्वांगीण विकास करना है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता संघ मातवर सिंह रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश गौड़, जिला पंचायत सदस्य प्रियंका देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया
Next post राज्यपाल ने ‘‘गुजरात साइंस सिटी’’ का भ्रमण किया