Advertisement Section

सचिवालय कार्मिक बिन्हार क्षेत्र के ग्राम जाखन के आपदा पीड़ितों की मदद को आये आये

Read Time:2 Minute, 35 Second

देहरादून। विकासनगर के दुर्गम क्षेत्र बिन्हार के ग्राम जाखन (ग्राम पंचायत मदर्सू) के आपदा पीड़ितों की मदद को सचिवालय कार्मिक आगे आए हैं। 16 अगस्त को प्राकृतिक आपदा/भू-धंसाव से विकास नगर तहसील का बिन्हार छेत्र का जाखन गांव पूरी तरह से जमीदोंज हो गया। इस घटना के बाद जन प्रतिनिधियों/स्थानीय लोगो/तहसील प्रशासन/SDRF आदि के सहयोग से पीड़ित परिवारों तथा उनके बचे हुए सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वर्तमान में पीड़ित परिवार निकट के पस्टा गांव के स्कूल में एक कैम्प में रह रहे हैं।

उक्त पीड़ित परिवारों की मदद के लिए उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत बिन्हार क्षेत्र के मदर्सू गांव के निवासी अमित सिंह तोमर ने पहल की एवम  टी0एच्0 खान अनुभाग अधिकारी,  राकेश महर अनुभाग अधिकारी,  पवन असवाल समीक्षा अधिकारी,  राजेन्द्र रतूड़ी समीक्षा अधिकारी,  अनुज शेखर समीक्षा अधिकारी,  राकेश जोशी समीक्षा अधिकारी एवम अन्य लोगों के सहयोग से कुल धनराशि ₹1,82,260/(एक लाख, बयासी हजार, दो सौ, साठ रुपये मात्र) एकत्रित की गई। उत्तराखण्ड सचिवालय की ओर से अमित सिंह तोमर,समीक्षा अधिकारी, राजेन्द्र रतूड़ी, समीक्षा अधिकारी, पवन असवाल, समीक्षा अधिकारी एवम अनुज शेखर समीक्षा अधिकारी ने आपदा पीड़ित क्षेत्र जाखन में जाकर कैम्प में रह रहे ग्रामवासियों एवं आपदा प्रबंधन समिति जाखन की सहमति से आपदा पीड़ित 17 परिवारों में तथा गांव के 02 दिव्याग व्यक्तियोँ को उक्त धनराशि वितरित की गयी। इस पुनीत कार्य/सहयोग हेतु ग्राम प्रधान, आपदा प्रबंधन समिति जाखन एवं पीड़ित परिवारों ने सचिवालय के समस्त कार्मिकों का धन्यवाद/आभार जताया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मंत्री गणेश जोशी ने हजारों की संख्या में पहुंची बहनों पर पुष्प वर्षा करते हुए बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Next post रजिस्ट्री फर्जीवाड़े प्रकरण में वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी गिरफ्तार