Read Time:1 Minute, 22 Second
देहरादून: शशि शालिनी कुजूर ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमंडल का कार्यभार ग्रहण कर लिया है | अनसूया प्रसाद चमोला निदेशक डाक सेवाए ने उनका स्वागत किया | श्रीमती कुजूर इससे पहले पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल परिक्षेत्र में पोस्टमास्टर जनरल के पद पर कार्यरत थी | वह 1995 बैच की भारतीय डाक सेवा की अधिकारी है । नव नियुक्त चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने आज परिमंडलीय कार्यालय बैठक कर आह्वान किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी डाक निदेशालय से प्राप्त लक्ष्यो को प्राप्त करने तथा आम जनमानस को डाक विभाग की सभी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करे । श्रीमती कुजूर ने कहा कि वह अत्यंत ही सौभाग्यशाली है कि उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड में पदोन्नति पर कार्य करने का अवसर मिला है. इस अवसर पर उत्तराखण्ड डाक परिमंडल के सभी अधिकारी उपस्थित थे ।
0
0