देहरादून। उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी व नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और आंदोलनकारी व नेताजी संघर्ष समिति के प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों का हाउस टैक्स कब माफ होगा।
स्मरण रहे कि तत्कालीन मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने कार्यकाल के दौरान बोर्ड की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों का हाउस टैक्स पूर्णतया माफ करने का प्रस्ताव पारित कराया था, मगर अभी तक उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है आंदोलनकारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इससे पहले भी नगर निगम के मेयर विनोद चमोली ने भी घोषणा की थी कि राज्य आंदोलनकारियों का हाउस टैक्स पूर्णतया माफ होगा।
प्रभात डंडरियाल और आरिफ़ वारसी ने जिलाधिकारी जो कि वर्तमान में नगर निगम की प्रशासक हैं से उम्मीद ही नहीं विश्वास भी जताया कि वह राज्य प्राप्त आंदोलनकारीयों की भावनाओं की कद्र करते हुए हाउस टैक्स पूर्णतया माफ कराएंगी ताकि आंदोलनकारी अपने आप को ठगा सा महसूस न करें।