Advertisement Section

ओलंपस हाई में स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने दी देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Read Time:3 Minute, 14 Second

देहरादून। ओलंपस हाई ने स्कूल परिसर में एकता और देशभक्ति पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक उत्साही उत्सव के साथ भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथम थीम वाला यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधन निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा मल्ला, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र सहित सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा और देश के प्रति प्रेम प्रदर्शन देखने को मिला। हेड गर्ल और हेड बॉय ने भारत के प्रति उनके जुनून को दर्शाते हुए भाषण दिए। डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला ने एक प्रेरक वार्ता में छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित हुई, जिसमें स्कूल गायकों ने हर करम अपना करेगा गाया और स्कूल बैंड ने संदेशे आते हैं बजाया। कक्षा 9 के छात्र अर्णव सिंह ने भारत के श्अनसंग हीरोजश् पर प्रकाश डाला, वहीँ कक्षा 11 की हीया जलवाल ने श्हे भारत के राम जागोश् शीर्षक से एक भावपूर्ण कविता सुनाई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर सदन नृत्य प्रतियोगिता रही। अथर्वा, यजुर, साम और रिग हाउस ने विभिन्न क्षेत्रों के लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया। अथर्वा ने गुजरात का जीवंत गरबा प्रस्तुत किया, यजुर ने राजस्थान का मनमोहक कालबेलिया प्रस्तुत किया, साम ने हरियाणा के ऊर्जावान खोरिया से सभी को प्रभावित किया, और रिग ने गढ़वाल गांव के सुंदर नंदा देवी राज जात यात्रा नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में रिग हाउस ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि साम और यजुर दूसरे स्थान पर रहे। डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला की सजीव प्रस्तुति श्फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ने सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा मल्ला ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मोरारी बापू की राम कथा में उपस्थित होना सम्मान और खुशी की बात : ऋषि सुनाक
Next post भारतीय संस्कृति की प्राचीन त्यौहारों में एक ‘‘हरियाली तीज’’