Advertisement Section

प्रति कोच 5 मेडलिस्ट तैयार करने का लक्ष्य, खिलाड़ियो को मिलेगा लाभः रेखा आर्या

Read Time:2 Minute, 9 Second

 

देहरादून। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खेल निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ इस वर्ष प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल और माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के संबंध में बैठक ली।बैठक में विभागीय अधिकारियों से राष्ट्रीय खेलों के खेल मैदानों के निर्माण व अवस्थापना के बारे में जानकारी ली।कहा कि राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिलना राज्य के लिए खुशी की बात है। हम राष्ट्रीय राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य अवशेष रह गए हैं उन्हें तय समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करा लिया जाए।
खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेल के मद्देनजर यह बैठक आहूत की गई जिसमें अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यो को जो अधूरे है उन्हें जल्द पूरा करने के लिए कहा है।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि राज्य में कार्यरत करीब 500 कोच पांच-पांच मेडलिस्ट को राष्ट्रीय खेलो के लिए तैयार करेंगे। कहा कि ऐसे में राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियो की प्रतिभा सामने निखर कर आएगी और हम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा,निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर,एडिशनल डायरेक्टर अजय अग्रवाल , प्राचार्य  राजेश ममगाईं सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कार्यक्रम में ट्राइलॉग संस्था ने सम्पूर्ण रामायण का नाट्य रूप में किया मंचन
Next post रक्षा मंत्री के देवभूमि आगमन पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किया उनका स्वागत