Advertisement Section

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को वार्ता के लिए किया तलब

Read Time:1 Minute, 38 Second

 

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर हाल ही में बढ़ाए गए जमीनों के सर्किल रेट कम करने पर पुनर्विचार करने हेतु ज्ञापन सौंपा। श्री धामी ने मुख्य सचिव को वार्ता हेतु तलब किया।
नेगी ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने का काम किया गया है, जोकि अपने आप में किसी भी दृष्टिकोण से तार्किक नहीं है द्य सरकार का मानना है कि सर्किल रेट बढ़ाने से राजस्व में वृद्धि होगी, लेकिन तकनीकी कारणों व अन्य कारणों के चलते राजस्व बढ़ने के बजाय घटेगा द्य इसके साथ-साथ आमजन पर भी बहुत बड़ा असर पड़ेगा। नेगी ने कहा कि इस भयंकर महंगाई के दौर में आम आदमी बड़ी मुश्किल से थोड़ी- बहुत पूंजी जमा कर जमीन, मकान खरीदता है, लेकिन स्टांप ड्यूटी वगैरह बढ़ने के कारण उसकी लागत काफी बढ़ जाती है, जोकि उसके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बीकेटीसी अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, यात्रा तैयारियों की जानकारी दी
Next post डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक