Advertisement Section

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को राजस्व वादों के निस्तारण एवं राजस्व वसूली की अपने स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए।

Read Time:2 Minute, 20 Second

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में राजस्व वसूली के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने तथा वादों को तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को राजस्व वादों के निस्तारण एवं राजस्व वसूली की अपने स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली एवं वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को अभियान चलाकर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही अविवादित विरासतन एवं क्रय विक्रय के वादों को तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए।  राजस्व वसूली 57 प्रतिशत् से अधिक रही जिस पर जिलाधिकारी ने इस माह के अंत तक राजस्व वसूली को 75 प्रतिशत् से अधिक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार इस माह 3530 वादों का निस्तारण किया गया, जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार (आईएएस), उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, तहसीलदार सदर मौ शादाब, नायब तहसीलदार रघुबीर रावत तथा नगर मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी चकराता हरिगरी गौस्वामी, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़, ऋषिकेश चमन सिंह, एवं विकासनगर, चकराता वर्चुअल माध्मय से जुड़े रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post चारधाम यात्रा मार्ग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को किया एमओयू
Next post धामी ने विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की