Advertisement Section

उत्तराखंड क्रांति दल की तथ्यान्वेषी टीम ने केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट का दौरा किया।

Read Time:3 Minute, 25 Second

 

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल की तथ्यान्वेषी टीम ने केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट का दौरा किया। वहाँ टीम ने राजस ऐरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर कंपनी के महाप्रबंधक और कर्मचारियों से पर्यटन विभाग से अनुबंध की जानकारी ली। साथ ही स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में मूल निवासियों का रास्ता रोकने, उत्पीड़न करने पर चेताया।

 

यूकेडी की टीम ने स्थानीय लोगों से बात करके ये जानकारी प्राप्त करी कि जॉर्थ एवरेस्ट पर पर्यटन विभाग को जमीन शाह परिवार द्वारा मिली और अन्य निवासियों को भी शाह परिवार द्वारा जमीनंे बेची गई। सभी को जमीन के साथ रास्ता भी दिया गया। उक्रांद के सदस्यों ने कंपनी के अधिकारियों को चेताया कि कंपनी तुरुन्त बैरियर हटाए क्योंकि ये रास्ता आम लोगांे का है, पर्यटन विभाग का नहीं है। राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स को 15 वर्ष के लिए 172 एकड़ जमीन लीज पर दी गई है, जो आगे 15 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकती है और कंपनी अवैध रूप से बैरियर लगाकर स्थानियों लोगों के आने जाने के रास्ते को बाधित कर रही है और स्थानियों लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल ने कंपनी द्वारा लगाए गए अवैध बैरियर को हटाया और स्थानीय लोगों के आने जाने से रोकने पर कंपनी अधिकारियों को चेतावनी दी। उत्तराखंड क्रांति दल की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मसूरी में उपजिलाधिकारी से भी मुलाकात करी और इस संबंध मे अवगत कराया, उपजिलाधिकारी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि किसी भी स्थानीय व्यक्ति के जार्ज एवरेस्ट आने जाने के रास्ते को रोका नहीं जायेगा और अवैध वसूली नहीं की जाएगी। कंपनी को इस बात की की हिदायत दी गई कि वो स्थानियों लोगों से अवैध वसूली नहीं करेगी। उत्तराखंड क्रांति दल ने वहां स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करी और शिफन कोर्ट और जॉर्ज एवरेस्ट के मामले को लेकर स्थानीय वासियों के अधिकारों की लड़ाई के लिए एक आंदोलन की रूपरेखा बनाने पर बातचीत की। उत्तराखंड क्रांति दल की तथ्यान्वेषी टीम के समीर मुंडेपी, मोहित डिमरी, लुशून टोड़रिया के साथ उक्रांद के नेता शांति प्रसाद भट्ट, उत्तरा पंत बहुगुणा, राजेन्द्र सेमवाल आदि शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
Next post पुस्तक की बताई कार्य योजना पर हुआ अमल तो 2030 तक खत्म हो सकती है बाल विवाह की बुराई