Advertisement Section

जोशीमठ के भूधंसाव प्रभावित छात्रों को निःशुल्क उच्च शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करेेेगा संस्थान

Read Time:4 Minute, 6 Second

देहरादून। देहरादून में स्थित सीआईएमएस और यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज ने अपने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के शैक्षिक परिषद की बैठक में जोशीमठ भूधंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। गणत्रंत दिवस से पूर्व उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित जोशीमठ क्षेत्र के युवाओं के लिए यह राहत भरी खबर है। संस्थान कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों व प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर योग्य 300 छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। जिसका एमओयू भी संस्थान द्वारा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड के साथ आज किया गया है ताकि ऐसे विद्यार्थियों को स्कूल स्तर  से चिह्नित करने में आसानी हो। अब संस्थान ने जोशीमठ आपदा प्रभावित बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए उन्हें निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने का ऐलान किया है।
सीआईएमएस और यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि जोशीमठ इस वक्त एक बड़ी विपदा से जूझ रहा है, भू धंसाव के कारण जोशीमठवासी अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं जिससे उनके काम धंधों के साथ उनके बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है। इस विपदा की घड़ी में हमारा संस्थान जोशीमठ वासियों के साथ खड़ा है और आपदा प्रभावित किसी भी बच्चे की उच्च शिक्षा प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
सीआईएमएस और यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज न सिर्फ उच्च शिक्षा बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी सजग इंडिया के माध्यम से बीते 15 सालों से नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
जिन पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा उनमें  (बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बी.एससी ऑप्टोमेट्री,  बी.एससी.पैथोलॉजी, बीएससी रेडियोलॉजी, बीएससी फिजियोथेरेपी, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टैक्नोलॉजी, बैचलर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीबीए, बीसीए, बी.लिब, एम.लिब, बी.एससी.आईटी, बीए (ऑनर), एमएसडब्ल्यू, बीए (टूरिज्म), मास कम्युनिकेशन, बी.कॉम (ऑनर्स।), बीएचएम, डीएचएम, बीए, बी.कॉम, बी.एससी। (पीसीएम ध् जेडबीसी), मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर इन होटल मैनेजमेंट, एम.एससी। बायोकैमिस्ट्री, एम.एससी.माइक्रोबायोलॉजी, एम.एससी.एमएलटी, पी.जी. योग विज्ञान डिप्लोमा, पी.जी. फिटनेस और खेल प्रबंधन में डिप्लोमा, पी.जी. व्यापार लेखा और कराधान में डिप्लोमा, पी.जी. पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा, पी.जी. जल स्वच्छता और स्वच्छता में डिप्लोमा) शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महाधिवक्ता बोले-2016 से पहले के नियुक्त विधानसभा कर्मियों के नियमितीकरण की वैधता पर वे कोई भी विधिक राय नहीं दे सकते
Next post पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां विकसित किए जाएं: मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु